Uncategorized

आरकॉम के शेयरधारकों ने परिसंपत्तियों की बिक्री को मंजूरी दी

मुंबई, 16 फरवरी (आईएएनएस)| रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) के शेयरधारकों ने स्पेक्ट्रम, टॉवरों, फाइबर, दूरसंचार अवसंरचना और अन्य संपत्तियों की बिक्री को 99.91 फीसदी के बहुमत से मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा, आरकॉम की संपत्ति का मुद्रीकरण तेजी से किया जा रहा है, जो 2018 के मार्च तक पूरा हो जाएगा। मुद्रीकरण के बाद कर्जो का भुगतान और दूरसंचार विभाग के स्पेक्ट्रम किश्त के हस्तांतरण के बाद कंपनी का कर्ज घटकर 25,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि आरकॉम बी2बी कारोबार का परिचालन करती रहेगी, जो कि टिकाऊं तथा लाभकारी है, जिसमें भारतीय तथा वैश्विक उद्यमों के साथ कारोबार शामिल है।

कंपनी ने कहा, ये बी2बी कारोबार टिकाऊं हैं, कम पूंजी में चलनेवाले हैं और इनमें निरंतर विकास की क्षमता है और इस कारोबार में वार्षिक राजस्व का अनुमान लगाना आसान है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close