अन्तर्राष्ट्रीयखेल

सुरक्षा गार्ड से उलझने पर वापस घर भेजे गए ब्रिटिश आईओसी सदस्य

प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), 16 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के एक ब्रिटिश सदस्य को शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड से विवाद के बाद स्वदेश भेज दिया गया है। ब्रिटिश आईओसी सदस्य ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। शुक्रवार को संगठन के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, आईओसी के एथलीट आयोग के सदस्य एडम पेंगली ने सुरक्षा गार्ड के साथ मौखिक और शारीरिक रूप से गलत व्यवहार करने के बाद माफी मांगी और इसके बाद प्योंगचांग से चले गए।

एक संवाददाता सम्मेलन में आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि आईओसी ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।

उन्होंने कहा, मैंने वीडियो फुटेज नहीं देखा। मुझे याद है कि इस घटना के बाद हमने पेंगली को आचारनीति और अनुपालन अधिकारी से चर्चा करने के लिए भेजा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ गलतियां की हैं और वह माफी मांगकर यहां से चले गए।

एडम्स ने कहा कि आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने भी प्योंगचांग की आयोजन समिति से पेंगली के व्यवहार पर माफी मांगी है। बाक ने कहा कि इस व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पेंगली ने इस घटना के संदर्भ में पहले धक्का-मुक्की की बात से इनकार किया था, लेकिन एडम्स ने कहा कि उनकी समझ के अनुसार शारीरिक रूप से पेंगली ने गलत व्यवहार किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close