अन्तर्राष्ट्रीय

चीनी राजदूत ने अमेरिका से कहा, टकराव का समर्थन खतरनाक

वाशिंगटन, 15 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के लिए चीनी राजदूत कुई तियानकाई ने कहा कि टकराव का समर्थन करना खतरनाक है और कहा कि आपसी संवाद से कोई समाधान निकलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को चीनी दूतावास में आयोजित वंसत महोत्सव स्वागत समारोह में कुई द्वारा दिए बयान के हवाले से बताया, निश्चित रूप से इस बात से डरना पागलपन है कि चीन जो अपने विकास के पथ का अनुकरण करता है, वह अमेरिका के लिए टकराव साबित होगा।

उन्होंने कहा, और किसी भी टकराव की रणनीति (चीन के खिलाफ) को समर्थन देना खतरनाक होगा।

कुई ने कहा, चीन-अमेरिका संबंध को समग्र रूप से सहयोग के रूप में पेश किया जाना चाहिए। दोस्ताना प्रतियोगिता..लेकिन टकराव नहीं।

उन्होंने कहा, हमारे बीच मतभेद जारी रहेगा, लेकिन हमारे साझा हित कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। सहयोग की जरूरत किसी भी मतभेद से ज्यादा जरूरी होगा। आपसी वार्ता हमें समाधान की ओर ले जाएंगे।

समारोह में शामिल हुई वेस्ट वर्जीनिया की अमेरिकी सीनेटर शैली मूरे कैपिटो ने कहा, हमारा देश वास्तव में निवेश को लेकर उत्साहित है, जो चीन की ओर से होने जा रहा है और हमें लगता है कि यह परिदृश्य बदल देने वाला होगा।

वह 83.7 अरब डॉलर निवेश के संदर्भ में बोल रही थीं, जिसे चीन ने ट्रंप के 2017 के देश दौरे के दौरान करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close