राष्ट्रीय

बिहार : पटना में निजी स्कूल के आदेश के खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतरे

पटना, 15 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना में संत करेंस मांटेसरी स्कूल प्रबंधन के तुगलकी फरमान से परेशान अभिभावकों ने गुरुवार को स्कूल के सामने हंगामा किया और आधे घंटे तक अतिव्यस्तम बेली रोड को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हालांकि सभी अभिभावक बाद में सड़क से हट गए। अभिभावकों का आरोप है कि मांटेसरी स्कूल प्रशासन यहां से वर्ग चार उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए संत करेंस हाई स्कूल या संत करेंस सेकेंडरी स्कूल भेजता रहा है। इस वर्ष संत करेंस मांटेसरी स्कूल ने तुगलकी फरमान जारी कर छात्र-छात्राओं को यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर भेजने की योजना बनाई है।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने 25 किलोमीटर दूर बिहटा क्षेत्र में नया स्कूल भवन बनाने की योजना बनाई है, जो अभिभावकों के साथ सरासर धोखा है। अभिभावकों की मांग है कि पूर्व की तरह मांटेसरी स्कूल से चौथे वर्ग में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का नामांकन संत करेंस हाईस्कूल या संत करेंस सेकेंडरी स्कूल में कराया जाए। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन उनकी समस्या को अनसुना कर रहा है।

इधर, जब स्कूल प्रशासन से इस बारे में बात की तो उसका कहना है कि वह तो यहां के बच्चों को आगे की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करा रही है। हालांकि 25 किलोमीटर दूर भेजने के की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

बहरहाल, स्कूल प्रबंधन के तुगलकी फरमान को लेकर अभिभावक अब न्यायालय जाने की बात कह रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close