खेल
शीतकालीन ओलम्पिक : तेज हवा के कारण 16 लोग घायल
प्योंगचांग, 15 फरवरी (आईएएनएस)| प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के आयोजन स्थलों में से एक गांगनेयुंग में तेज हवाओं के कारण करीब 16 लोग घायल हो गए। आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अस्पतलाओं में इन घायलों का इलाज चल रहा है।
तेज हवाओं के चलने के कारण टेंट, बाड़ और अन्य चीजें उड़ने लगीं और इनके मलबे के कारण लोगों को चोटें आई हैं।
आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा कि स्टील की बाड़ और 60 टेंटों के करीब 120 टुकड़े गांगनेयुंग ओलम्पिक पार्क में पाए गए। इस कारण 13 स्वयंसेवक और तीन दर्शक घायल हो गए।
इन तेज हवाओं के कारण अन्य आयोजन स्थल भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई स्पर्धाओं के आयोजन में देरी हो रही है और कई स्पर्धाओं को अन्य दिनों के लिए रद्द किया जा रहा है।