आवासीय परिसर मामले में हिमाचल क्रिकेट संघ को बड़ी राहत
शिमला, 14 फरवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की सरकार ने धर्मशाला के पास खिलाड़ियों के लिए बने विलासिया के सभी साधनों से सम्पूर्ण आलीशान आवासीय परिसर मामले में राज्य के क्रिकेट संघ को बड़ी राहत दी है। सरकार ने इस आवासीय परिसर के लिए लीज की राशि को स्वीकार कर लिया है। बुधवार एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
‘द पवेलियन’ के नाम से बने इस आवासीय परिसर के लिए लीज की राशि के मामले में राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के बीच पांच साल कर विवाद चला था।
‘द पवेलियन’ आवासीय परिसर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
एचपीसीए के मीडिया प्रबंधक मोहित सूद ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा, सरकार की ओर से की गई मांग के तहत हमने ‘द पवेलियन’ के निर्माण हेतु लीज धन के रूप में करीब 1.25 करोड़ रुपये सरकार को कोष में जमा कर दिए हैं।
मोहित ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की दर से पिछले पांच साल यह राशि जमा कराई गई है। इस राशि को पिछली कांग्रस सरकार द्वारा नहीं स्वीकार किया गया था। हालांकि, इसे अब जमा करवा दिया गया।
‘द पवेलियन’ आवासीय पसिर में 94 आलीशान कमरे हैं। इसमें 35 स्विस वुड कॉटेज भी हैं।
एचपीसीए के स्टेडियम में विश्व स्तरीय इंडोर स्टेडियम भी है, जिसमें गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए वीडियो विश्लेषण की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें क्लब लॉज, रेस्तरां, बार और बेंक्वेट हॉल भी है।