ओडिशा : महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी
भुवनेश्वर, 14 फरवरी (आईएएनएस)| महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को ओडिशा के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवरात्रि फाल्गुन (फरवरी-मार्च) के कृष्ण पक्ष के 13वें या 14वें दिन मनाया जाता है।
इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर बेल के पत्ते चढ़ाते हैं।
लिंगराज मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष मनोज मोहंती ने कहा, हम मंदिरों में संगठित ढंग से पूजा कराने के लिए सेवकों और अन्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
भक्तों ने बड़ी संख्या में भुवनेश्वर के लिंगराज, पुरी के लोकनाथ, कटक के धाबलेश्वर पीठ, भद्रक के अखंडलमणी, बालासोरे के पंचलिंगेश्वर, धेनकनाल में कपिलस के चंद्रशेखर, नयगढ़ के लाडुकेश्वर और कोरापुट में गुप्तेश्वर समेत कई मंदिरों की यात्रा शुरू कर दी हैं।
श्रद्धालु प्रियंका ने कहा, यह बहुत ही शुभ दिन है, क्योंकि लोग आज उपवास रखते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं। हम महादीपा दर्शन के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि इस अनुष्ठान के पूरा होने के बाद श्रद्धालु अपना उपवास तोड़ते हैं।
शिव मंदिरों में भक्तों के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
लिंगराज मंदिर में सुरक्षा के लिए पुलिस बल के 25 से अधिक प्लाटून तैनात किए गए हैं। अग्नि वाहनों को एहतियाती उपाय के रूप में तैयार रखा गया है।