ब्रिटेन की संसद में सफेद पाउडर भरा संदिग्ध पैकेट मिला
लंदन, 14 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की संसद में एक संदिग्ध पैकेट मिला, जिसमें सफेद पाउडर भरा था। इस पैकेट को संसदीय कार्यालय में पहुंचा दिया गया, जहां जांच के बाद पता चला वह पाउडर हानिकारक नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि संसद के एक कार्यालय में सफेद पाउडर भरा पैकेट मिलने की घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उसे दोपहर 1.36 बजे संदेहास्पद पैकेट मिलने के बारे में सूचित किया गया था और उसी समय इसे वेस्टमिंस्टर पैलेस के भीतर एक कार्यालय में पहुंचाया गया था। पुलिस अब घटनास्थल पर मौजूद है और जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा कि पाउडर एक लिफाफे में बंद था, जिसकी जांच कर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि वह हानिकारक नहीं है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, कार्यालय इस समय बंद रहता है, लेकिन वेस्टमिंस्टर के बाकी पैलेस खुले रहते हैं।
आतंकवाद-रोधी कमांड के जासूसों को मामले के बारे में सूचित किया गया और उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
निम्न सदन के एक प्रवक्ता ने कहा, आज मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने संसदीय कार्यालय में मिले सफेद पाउडर युक्त एक छोटे पैकेट की जांच की। उसमें ऐसा कुछ भी हानिकारक नहीं मिला है।