हेरिसन पर लगे नस्लवादी टिप्पणी के आरोप की जांच करेगा एटीपी
न्यूयॉर्क, 14 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी रेयान हेरिसन पर लगे नस्लवादी टिप्पणी करने के आरोप की पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) जांच करेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ही टेनिस खिलाड़ी डोनाल्ड यंग ने हेरिसन पर नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
हेरिसन ने न्यूयॉर्क ओपन में मंगलवार को खेले गए टेनिस मैच में यंग को 6-3, 7-6 (7-4) से मात दी थी।
यंग ने एक ट्वीट में कहा, हेरिसन मैं आपकी बात सुनकर निराश और हैरान हूं। मुझे बताइए कि मुझे अश्वेत खिलाड़ी के रूप में देखकर आपको कैसा महसूस होता है?
अमेरिका के 25 वर्षीय खिलाड़ी हेरिसन ने यंग के इस बयान को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस मैच के वीडियो और ऑडियो को देखा जाए, जिसमें साफ पता चल जाएगा कि मैं सौ प्रतिशत निर्दोष हूं।
हेरिसन ने कहा, यंग की ओर से लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत है। मै इस बात से बहुत निराश हूं कि कोई टेनिस मैच हार जाने के बाद ऐसा भी बयान दे सकता है।
एटीपी ने कहा कि वह नस्लवादी बयानों को काफी गंभीरता से लेता है। उसने कहा है कि इस मैच के हर पहलू को देखा जाएगे। मामले की पूरी तरह से जांच से पहले कोई भी बयान नहीं दिया जाएगा।