राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ में उद्योग जगत के लोगों से बातचीत करेंगे

मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष व्यापार प्रमुखों व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से तीन दिवसीय ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र : कनवर्जेस 2018’ के दौरान बातचीत करेंगे।

यह सम्मेलन यहां रविवार को शुरू हो रहा है। बांद्रा कुर्ला के एमएमआरडी ग्राउंड पर पहली बार हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के बाद मोदी वाणिज्यिक प्रमुखों से चाय पर बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी होंगे।

इस सम्मेलन की टैगलाइन ‘मेड फॉर बिजनेस’ है। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फरवरी 2016 में शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ पहल के बाद अपनी तरह का एक बड़ा कार्यक्रम है।

राज्य सरकार को इसमें करीब 5,000 एमओयू पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 35 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

व्यापार सम्मेलन के अलावा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन 23 फरवरी तक किया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close