राष्ट्रीय

मोदी हरियाणा में 2 राजमार्गो का लोकार्पण करेंगे

चंडीगढ़, 12 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे का 31 मार्च तक लोकार्पण करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

खट्टर ने सोमवार को सोनीपत जिले के राय में केएमपी-केजीपी और राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के चौराहे का निरीक्षण किया। खट्टर ने कहा कि इन राजमार्गो का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो जाएगा।

उन्होंने इस मौके पर मीडिया से कहा, एक्सप्रेसवे के पूरा होने से यातायात जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

महत्वाकांक्षी केएमपी एक्सप्रेसवे के 53 किमी पलवल-मानेसर खंड को अप्रैल 2016 में खोला गया था। यह अपने तय समय से सात साल बाद पूरा हुआ।

वास्तव में 136 किमी के केएमपी एक्सप्रेस वे की समयसीमा जुलाई 2009 थी, लेकिन परियोजना विवादों व मुकदमेबाजी में फंस गई, जिससे समयसीमा बढ़ती गई। एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भारी वाहनों की आवाजाही को कम करने में मदद मिलेगी। यह हरियाणा के पांच जिलों -सोनीपत, झज्जर, गुड़गांव, मेवात और पलवल- से गुजरेगा। पलवल-मानेसर खंड 457.81 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है।

केएमपी एक्सप्रेसवे का महत्व यह है कि यह चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गो को एनएच1 (दिल्ली-अंबाला-अमृतसर), एनएच-2 (दिल्ली-आगरा-वाराणसी-दनकुनी), एनएच-8 (दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-मुंबई) और एनएच-10 (दिल्ली-हिसार-फाजिलिका–भारत-पाक सीमा) को जोड़ता है। इससे विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों से मध्य, पश्चिम व दक्षिण भारत में यातायात सुगम हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close