रॉबर्ट डी नीरो ने पर्यावरण समझौते पर अमेरिकी रुख की आलोचना की
दुबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)| दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक रॉबर्ट डी नीरो ने ग्लोबल वार्मिग से मुकाबला करने के लिए रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तारीफ की, जबकि पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के लिए अमेरिका की आलोचना की।
डी नीरो ने जलवायु परिवर्तन पर विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात पहला अरब देश है जिसने पहले पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए और इसकी पुष्टि की जिस समझौते में प्रीइंडस्ट्रियल लेवल की तापमान वृद्धि की सीमा दो डिग्री सेल्सियस रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात ने 2050 तक अक्षय ऊर्जा स्रोतों से पचास फीसदी घरेलू ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
फिल्म ‘रैगिंग बुल’ के अमेरिकी अभिनेता ने कहा कि उनका देश..दुनिया में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहंकार के चलते ‘हमारे ग्रह को नुकसान पहुंचा रहा है।’ ट्रंप ने जून 2017 में पेरिस समझौते से अलग होने का फैसला किया था।