4,449 रुपये में इंटेक्स ने 5 इंच आकार में किफायती स्मार्टफोन उतारा
नई दिल्ली।घरेलू हैंडसेट निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सोमवार को किफायती 5-इंच का स्मार्टफोन ‘एक्वा लायंस टी1 लाइट’ 4,449 रुपये में लॉन्च किया। यह एक 4जी-वीओएलटीई डिवाइस है, जो एंड्रायड 7 नूगा ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर आधारित है।
इसमें 2.5 डी कव्र्ड ग्लास के साथ 1 जीबी की रैम है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाड-कोर 64-बिट मीडियाटेक चिपसेट है। इसकी रोम 8जीबी है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक निधि मरक डे ने बयान में कहा, हम 2018 की शुरुआत अपने ग्राहकों को लोकप्रिय 5-इंच के खंड में एक यादगार उपहार देना चाहते हैं।
इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का पिछला और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ है।
इस 4जी ड्यूअल सिम स्मार्टफोन का दावा है कि इसका स्टैंडबाई टाइम 8-10 दिनों का है तथा टॉक टाइम छह घंटों का है।
यह स्मार्टफोन इंटेक्स की मूल्य वर्धित सेवाओं जैसे एलएफटीवाई (सिंगल-स्वाइप एक्सेस), डेटाबैक और प्राइम वीडियो को स्पोर्ट करता है।
इस डिवाइस में ‘मातृभाषा’ सेवा भी है जो हिन्दी समेत 21 भाषाओं में कम्यूनिकेशन की सुविधा देता है।