राष्ट्रीय

मप्र में बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड

भोपाल, 12 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते सोमवार को ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, पूवरेत्तर व मध्य भारत में पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के मिलने के कारण राज्य के मौसम में बदलाव आया है और बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे राज्य में ठंड का असर एक बार फिर बढ़ गया है। सोमवार की सुबह धूप खिली होने से ठंड से कुछ राहत है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राजधानी में 13.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही ग्वालियर, चंबल व रीवा संभाग और बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी और अनूपपुर जिलों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

राज्य के मौसम में बदलाव जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 14.3, ग्वालियर का 12.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 20 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close