खेल
नीदरैलंड के स्पीड स्केटर क्रामेर ने जीता लगातार तीसरा ओलंपिक स्वर्ण
प्योंगचांग, 11 फरवरी (आईएएनएस)| नीदरलैंड के स्पीड स्केटर स्वेन क्रामेर ने रविवार को शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले उन्होंने वैनकुवर शीतकालीन ओलम्पिक-2010 और सोच्चि ओलम्पिक-2014 में भी स्वर्ण पदक जीता था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रविवार को क्रेमर ने 6: 09.76 सेकेंड का समय निकालते हुए चार साल पहले बनाए गए अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया।
5000 मीटर में आठ बार के विश्व विजेता क्रेमर अब पुरुष स्पर्धा में लगातार तीन शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पोडियम पर उनके साथ कनाडा के टेड जान ब्लोएन और नोर्वे के सीवेर लुंडे थे।
क्रेमर का पहला ओलम्पिक पदक टोरिनो-2006 खेलों में रजत के रूप में आया था। इन खेलों में उन्होंने टीम स्पर्धा में कांस्य पदक भी अपने नाम किया था।