अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में 20 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
इस्लामाबाद, 11 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रविवार को बलूचिस्तान प्रांत में छापेमारी के दौरान 20 आतंकियों को गिरफ्तार किया। सेना ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि बुलेदा, गिश कौर, ट्राथा और पिशीन क्षेत्रों में खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर अर्ध सैनिक बल फ्रंटियर कार्प्स ने छापे मारे।
बयान में कहा गया कि सुरक्षा बल ने मौके से लैपटॉप, जीपीएस और अन्य संचार उपकरणों के साथ हथिायर व गोलाबारूद बरामद किया है।
बलूचिस्तान में यह छापेमारी आतंक रोधी अभियान रद्द उल फसाद का हिस्सा है जिसे फरवरी 2017 में शुरू किया गया था।