खेल
बोटाफोगो ने कोनसीकाओ को बर्खास्त किया
रियो डी जनेरियो, 11 फरवरी (आईएएनएस)| दो बार के ब्राजीलियाई सेरी-ए फुटबाल चैम्पियन बोटाफोगो ने अपने कोच फेलिपे कोनसिआओ को बर्खास्त कर दिया है। उनके मार्गदर्शन में क्लब ने सिर्फ सात मैच ही खेले थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्लब के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्लामेंगो के खिलाफ शनिवार को 1-3 से मिली हार के बाद क्लब ने यह फैसला लिया है।
इससे पहले मंगलवार को भी क्लब को कोपा डो ब्रासील में अपारेसिडेंसे के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इस परिणाम के कारण क्लब टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
कोनसीकाओ को दिसंबर में टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। वह जाइर वेंतुरा के बाद टीम के कोच बने थे।
38 साल के इस शख्स ने क्लब को सिर्फ दो जीत दिलाई है, जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं और दो में क्लब को हार मिली है।