उत्तर कोरिया प्रतिनिधिमंडल के भोज के मेजबान बनें दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री
सियोल, 11 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ली नाक-यॉन ने रविवार को उच्चस्तरीय उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की जिसमें उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन की छोटी बहन भी शामिल थीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ली ने पूर्वी सियोल के एक होटल में इस भोज की मेजबानी की।
इस भोज में किम जोंग-उन की बहन व उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की केंद्रीय समिति की प्रथम उप निदेशक किम यो-जोंग और उत्तर कोरिया की संसद के प्रेसीडियम के अध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे किम योंग-नाम शामिल थे।
इसके अलावा राष्ट्रीय खेल मार्गदर्शन समिति के अध्यक्ष चोई ह्वी और कमिटी फॉर द पीसफुल रीयूनिफिकेशन ऑफ द फादरलैंड के अध्यक्ष भी दोपहर के भोजन की बैठक में शामिल हुए।
दक्षिण कोरियाई पक्ष से एकीकरण मंत्री म्योंग-ग्योन, खेल व पर्यटन मंत्री दो जोंग-ह्वान और 10 अन्य सरकारी व संसदीय अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल हुए।
इस मौके पर किम यो-जोंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के लिए किम जोंग-उन का उत्तर कोरिया की यात्रा करने का निमंत्रण दिया।