खेल

आईएसएल-4 : मुंबई के लिए ‘कोर या मरो’ वाला मुकाबला

मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में रविवार को होने वाले दूसरे महाराष्ट्र डर्बी मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी का सामना एफसी पुणे सिटी से होगा। अपने घर मुंबई फुटबाल एरेना में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई के लिए जीत ही एक विकल्प होगी। उसे शीर्ष-4 में जाने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई के कोच एलेक्जेंडर गुइमारेस इस बात को जानते हैं कि उनकी टीम भी इस बात से वाकिफ है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में गुइमारेस ने कहा, हम जानते हैं कि इस सप्ताह दूसरी टीमों को देखते हुए हमारे अभी भी लीग जीतने की संभावना है। खिलाड़ी इस बात को जानते हैं। रेस में बने रहने के लिए कल हमारे पास अच्छा मौका है।

इस समय 13 मैचों में 17 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज मुंबई के अभी भी शीर्ष-4 में पहुंचने की संभावना है। लेकिन इसके लिए उन्हें लगातार मैच जीतने होंगे। मुंबई सिटी का मौजूदा घरेलू फॉर्म अच्छा है। उसने घर में लगातार तीन मैच जीते हैं। उसने घर में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मात दी थी और बेंगलुरू एफसी को भी 2-0 से हराया था। वहीं तीसरे मैच में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से मात दी थी।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में गुइमारेस ने कहा, जब आपको मौके मिलते हैं तो उन्हें बदलना भी चाहिए। हम उस टीम के खिलाफ खेलने जा रहे हैं जो शीर्ष-4 के साथ अंक करने के करीब आ रही है। इसलिए वो हम पर दबाव बनाएंगे, लेकिन हम तैयार हैं। हम वही करेंगे जो हम कर रहे हैं।

गुइमारेस फॉर्म से बाहर चल रहे बलवंत सिंह का भी बचाव किया है और कहा है कि वह कल होने वाले मैच में अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, हर किसी का बुरा दिन होता है, लेकिन वह कल का मैच खेलने को तैयार हैं।

वहीं एफसी पुणे सिटी की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उनकी नजरें टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी। पिछले मैच में उनके कोच रैंको पोपोविक मौजूद नहीं थे, लेकिन इसके बाद भी पुणे की टीम नार्थईस्ट को मात देने में सफल रही थी।

पुणे के 14 मैचों में 25 अंक हैं। पुणे आईएसएल में पहली बार प्लेऑप में जाने के करीब है। लेकिन संवाददाता सम्मेलन में पुणे के कोच व्लाडिका ग्रुजिक ने टीम को सावधान किया है।

उन्होंने कहा, आईएसएल में कोई भी मैच आसान नहीं है। कल हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा ताकि हम सही परिणाम ला सकें।

दोनों टीमों के बीच पुणे में हुए पिछले मैच में पुणे ने मुंबई को 2-1 से मात दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close