खेल

बास्केटबॉल : बीडब्लूबी ग्लोबल कैंप में 3 भारतीय शामिल

न्यूयार्क, 10 फरवरी (आईएएनएस)| नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) और इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) ने लॉस एंजेलिस में होने वाले चौथे वार्षिक बास्केटबॉल विदाउट बॉर्डर्स (बीडब्लूबी) ग्लोबल कैंप में हिस्सा लेने वाले 36 देशों के 65 लड़के व लड़कियों के नामों की घोषणा कर दी। इनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं। कैंप में भारत से पुष्प सेंथिल कुमार, प्रिंसिपल सिंह और सेजिन मैथ्यू शामिल होंगे। यह कैंप 16 से 18 फरवरी के बीच लॉस एंजेलिस लेकर्स प्रैक्टिस सुविधा में एनबीए ऑल-स्टार 2018 के तहत आयोजित होगा और नाइकी इसका ऑफिशियल पार्टनर होगा।

पांच बार एनबीए ऑल-स्टार ए1 हॉफरेर्ड (बोस्टन सेल्टिक्स, डॉमिनिकन रिपब्लिक) एवं 2018 एनबीए ऑल-स्टार गोरन ड्रैजिक (मियामी हीट, स्लोवीनिया), डोमांतास सैबोनिस (इंडियाना पेसर्स, लिथुआनिया), टिमोफी मोज्गोव (ब्रुकलिन नेट्स, रूस) और सैम डेकर (एलए क्लिपर्स, अमेरिका) अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और यूरोप से आए चुनिंगा लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षित करेंगे।

हॉफरेर्ड, ड्रेजिक, सेबोनिस, मोज्गोव और डेकर के अलावा एनबीए ग्लोबल एम्बेसडर डिकेंबी मुतोंबो (कांगो), भूतपूर्व एनबीए खिलाड़ी एडोनल फॉयले (सेंट विंसेंट एवं ग्रिनेडाईंस), माईकल कूपर (अमेरिका), एसी लॉ (अमेरिका), पॉप्स मेंसा-बोंसू (इंग्लैंड), बोस्तजन नचबर (स्लोवेनिया), मामादू एन’ दियाये (सेनेगल), चेरोकी पार्क्स (अमेरिका), टियागो स्प्लिटर (ब्राजील), रॉड स्ट्रिकलैंड (अमेरिका), रॉनी तुरियाफ (फ्रांस), विमेंस बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम सदस्य जेनिफर अज्जी (अमेरिका), आन मेयर्स-ड्रिसडेल (अमेरिका), भूतपूर्व डब्लूएनबीए खिलाड़ी लिंडसे हाडिर्ंग (अमेरिका), ईबोनी हॉफमैन (अमेरिका), रूथ रिली (अमेरिका) तथा माईकल वान गॉर्प (अमेरिका) तथा कई अन्य चयनित खिलाड़ी एनबीए ऑल स्टार में हिस्सा लेंगे।

बीडब्लूबी, एनबीए और एफआईबीए का ग्लोबल बास्केटबॉल डेवलपमेंट एवं कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम 2001 से 133 देशों में 3,000 से अधिक प्रतिभागियों तक पहुंच चुका है। 50 से अधिक पूर्व कैंपर्स एनबीए में आ चुके हैं या फ्रीएजेंट्स बनाए जा चुके हैं। रिकॉर्ड 24 पूर्व बीडब्लूबी कैंपर्स 2017-18 सीजन के लिए ओपनिंग नाईट रोस्टर में शामिल थे।

अब तक का पहला बास्केटबॉल विदाउट बॉर्डर्स कैंप जुलाई 2001 में यूरोप में आयोजित हुआ था। व्लाड दिवाक (सर्बिया) और टोनी कुकोक (क्रोएशिया) ने युगोस्लाव नेशनल टीम के पूर्व टीममेट्स के साथ मिलकर बोस्निया और हर्जेगोविना, क्रोएशिया, मैसेडोनिया, स्लोवेनिया और सर्बिया तथा त्रेविस्तो, इटली में ला घिरादा में मोंटेनिग्रो से 50 बच्चों के साथ काम किया।

एनबीए एवं फीबा ने छ: महाद्वीपों के 27 देशों में 32 शहरों में 52 बीडब्लूबी शिविर आयोजित किए हैं। 250 से अधिक वर्तमान व पूर्व एनबीए, डब्लूएनबीए और एफआईबीए खिलाड़ी दुनिया में बीडब्लूबी को सपोर्ट करने के लिए 30 एनबीए टीमों से 200 से अधिक एनबीए टीम पर्सनल्स में शामिल हो चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close