फीफा ने विश्व कप के लिए टीम बेस कैम्प के नामों की घोषणा की
मास्को, 10 फरवरी (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने इस साल रूस में होने वाले विश्व कप के लिए टीम बेस कैम्प्स (टीबीसी) के नामों की घोषणा कर दी है। विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम के लिए एक बेस कैम्प बनाया गया है। ये बेस कैम्प उस टीम के लिए विश्व कप के दौरान मुख्यालय के तौर पर काम करेंगे।
फीफा ने कहा कि यह कोशिश की गई है कि बेस कैम्प्स की दूरी हवाई अड्डे से एक घंटे की दूरी पर हो और इन हवाई अड्डों पर एक मध्यम आकार का हवाई जहाज उतर सके।
फीफा ने कहा है कि टीम बेस कैम्प्स की पूरी जानकारी उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस साल होने वाले फीफा विश्व कप के मैचों का आयोजन 11 मेजबान शहरों मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोच्ची, कजान, शारनास्क, कालीनग्राद, वोल्वोग्राद, रोस्टोव ऑन डॉन, निजनी नोवगोरोड, येकाटेरिनबर्ग और समारा में होंगे।
कुल आयोजन स्थलों की संख्या 12 है। मास्को में दो स्टेडियम स्थित हैं।