स्पेनिश लीग क्लब डेपोर्टिवो के कोच बने सीदोर्फ
ए कोरूना (स्पेन), 10 फरवरी (आईएएनएस)| एसी मिलान और हॉलैंड के पूर्व स्टार फुटबालर क्लेरेंस सीदोर्फ को स्पेन के क्लब डेपोर्टिवो का नया कोच नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक सीदोर्फ ने पूर्व स्पेनिश लीग चैम्पियन क्लब के साथ इस सीजन के अंत तक के लिए करार किया है।
सीदोर्फ इस पद पर क्रीस्टोबाल पारालो का स्थान लेंगे, जिन्हें रविवार को रियल सोसिएदाद के साथ हुए मुकाबले में 0-5 की हार के बाद बर्खास्त कर दिय गया था।
मिडफील्ड में एक बड़ा नाम माने जाने वाले सीदोर्फ ने 2014 में संन्यास लिया था। अपने 22 साल के पेशेवर करियर के दौरान वह छह अलग-अलग क्लबों के लिए खेले।
सीदोर्फ ने कुल 640 मैचों में 99 गोल किए। वह विश्व फुटबाल के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग क्लबों के साथ चैम्पियंस लीग खिताब जीता।
साल 1995 में सीदोर्फ ने एजाक्स, 1998 में रियल मेड्रिड और 2003 तथा 2007 में एसी मिलान के साथ यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।
सूरीनाम में जन्म सीदोर्फ ने अपने देश हॉलैंड के लिए 87 मैचों में 11 गोल किए। कोच के तौर पर वह एसी मिलान को प्रशिक्षित कर चुके हैं।