दक्षिण सूडान में सांप्रदायिक हिंसा में 15 की मौत
जुबा, 10 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण सूडान के जोंगलेइ में एक विवादित गांव का नाम बदलने को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। जोंगलेई के सूचना मंत्री जैकब अकेच डेंग ने सिन्हुआ को बताया कि यह नए दंगे सप्ताह के मध्य में कोलांग पेयम में हुए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
अकेच ने कहा, यह सांप्रदायिक हिसा बुधवार को शुरू हुई और गुरुवार तक चली, जिसमें दोनों ओर से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए।
यह दंगे चरागाह भूमि के स्वामित्व और गांव का नाम बदलने को लेकर हुए।
डेंग ने कहा कि गांव का नाम बदलने को लेकर पिछले साल दिसंबर में हुई हत्या के बाद प्रतिशोधस्वरूप एक समूह ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने कानून का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी के लिए और शांति बहाली के लिए पहले ही बनाए गए मध्यवर्ती (बफर) क्षेत्र में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की है।