Main Slideराष्ट्रीय

रेलवे ने उठाया ऐसा कदम, कर्मचारियों के छूटे पसीने

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 13 हजार से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि, इनमें वे कर्मचारी शामिल हैं, जो काफी लंबे वक्त से अनुचित तरह से अनुपस्थित चल रहे हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल की ओर से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ अभियान चलाकर चिह्नित करने के बाद से हडकंप मच गया है।

रेलवे ने अपने एक बयान में कहा,’लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है।’ रेलवे की ओर से कहा गया है कि सभी अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को चिन्हित कर्मचारियों को उचित प्रक्रिया के तहत बाहर करने का निर्देश दिया गया है।

Image result for railway

बता दें कि, 13 लाख में से 13 हजार कर्मचारी फिलहाल चिह्नित हुए हैं।

दरअसल, रेलवे में वैसे भी कर्मचारियों की तादाद में ख़ासा कमी चल रही हैं उपर से जो कर्मचारी हैं, उनमें भी तमाम ठीक तरह से ड्यूटी नहीं करते ज्यादातर कर्मचारी बगैर सक्षम स्तर से अनुमति लिए नौकरी से गैरहाजिर चल रहे थे। कुछ कर्मचारी तो अपने रसूख के दम पर ड्यूटी नहीं करते थे, मगर सेलरी भी ले रहे थे। जब पीयूष गोयल ने रेल मंत्री का चार्ज संभाला तो उन्होंने सबसे पहले मानव संसाधऩ को दुरुस्त कर सौ प्रतिशत इसके उपयोग पर जोर दिया। जिसके क्रम में उन्होंने सभी जोन को निर्देश दिया कि वे अभियान चलाकर नकारा कर्मचारियों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close