‘पैडमैन’ को लेकर नया विवाद, मिस्टर खिलाड़ी पर लगा ‘चोरी’ का आरोप, दर्ज हुई एफआईआर
मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया के ‘खिलाड़ी भैया’ कहे जाने वाले एक्टर ‘अक्षय कुमार’की फिल्म ‘पैडमैन’ का उनके फैन्स को बेसब्री से इन्तजार है। चूंकि फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक आ गई है, तो इसी वजह से ‘पैडमैन’ का जोरों शोरों से प्रमोशन चल रहा है, लेकिन अब वहीँ इस सबके साथ ही अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई। सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन बात सच है। रिपू दमन जायसवाल नाम के एक लेखक ने अक्षय कुमार के खिलाफ स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाते हुए ये एफआईआर दर्ज कराई है।
दिसंबर महीने में रिपू ने फेसबुक पर अपनी पूरी कहानी शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही अरुणाचलम मुरुनांथम की कहानी लिखी थी और उसे रजिस्टर भी करवाया था।
इतना ही नहीं, रिपू का यहां तक कहना है कि उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट धर्मा प्रोडक्शन को भी भेजी थी। अपनी कहानी बताते हुए रिपू ने लोगों से उन्हें मुंबई में किसी अच्छे वकील के बारे में बताने के लिए कहा था। इस पोस्ट के साथ रिपू ने उन ईमेल्स के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे, जिन्हें धर्मा प्रोडक्शन को भेजा गया था।
उनके मुताबिक उन्होंने 5 दिसंबर 2016 को स्क्रीन राइटर एसोसिएशन में स्क्रिप्ट रजिस्टर करवाई थी। जिसके 10 दिन बाद यानी 16 दिसंबर 2016 को उन्हें पता चला कि ट्विंकल खन्ना ने घोषणा की है कि उनका प्रोडक्शन हाउस अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहा है।