राष्ट्रीय
मप्र के उपचुनाव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हों : सिंधिया
भोपाल, 9 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत को पत्र लिखकर राज्य में दो स्थानों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है।
साथ ही अतिरिक्त सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। सिंधिया द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शुक्रवार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 114 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, वहीं शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सख्या 55 है।
सिंधिया ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए निर्वाचन आयुक्त से सशस्त्र बलों की अतिरिक्त तैनाती की मांग की है। साथ ही अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची भी संलग्न की है।