खेल

मुक्केबाजी : इंडियन टाइगर्स का सामना कजाकिस्तान के अस्टाना अज्लांस से

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)| एआईबीए समर्थित वर्ल्ड सीरीज बॉक्सिंग सीजन-8 में इंडियन टाइगर्स अपने अभियान की शुरुआत कजाकिस्तान के अस्टाना अज्लांस से मुकाबले से करेंगे।

इंडियन टाइगर्स को लाइटवेट कटेगरी में अंकुश दहिया और दुर्योधन नेगी से वेल्टर वेट कटेगरी में काफी उम्मीदें हैं। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएआई) समर्थित इंडियन टाइगर्स की टीम पहली बार वर्ल्ड सीरीज बॉक्सिंग में हिस्सा ले रही है।

यूथ कामनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके सचिन सिवाच ने कहा, हमारे मुक्केबाजों ने अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है। खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

मुक्केबाज कविंदर सिंह ने कहा, यह पहली बार है जब मैं पेशेवर टूर्नामेंट में उतर रहा हूं, इंडियन टाइगर्स इस चुनौती को जीतने के लिए तैयार हैं।

इंडियन टाइगर्स में कविंदर सिंह बिष्ट (फ्लाइ), अंकुश दहिया (लाइट), दुर्योधन सिंह नेगी (वेल्टर), ब्रजेश यादव (लाइट हेवी) और प्रवीण कुमार (सुपर हेवी) में हिस्सा ले रहे हैं।

टीम के कोच चेनंदा अचाइहा कुटप्पा, अनिल और गंदामल्ला दुर्गा प्रसाद हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close