वाडा ने रूसी खिलाड़ियों पर सीएएस के फैसले का स्वागत किया
मास्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)| विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने शुक्रवार को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) द्वारा रूस के 47 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की याचिका को खारिज करने के फैसले का स्वागत किया है।
अतंर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक में न्योता नहीं देने का फैसला किया था। इसी फैसले के खिलाफ दायर अपील की गई थी जिसे सीएएस ने खारिज कर दिया।
रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, सीएएस का यह फैसला प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले आया है।
वाडा के अध्यक्ष क्रेग रीडी ने कहा है, यह फैसला वाडा के लिए अच्छी खबर है जिसकी कोशिश खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए खेलों को साफ सुथरा और उसकी अखंडता को बनाए रखने की होती है।
उन्होंने कहा, इस फैसले का समय एकदम सटीक है क्योंकि इससे यह बात सुनिश्चित हो जाती है कि रूस के जिन खिलाड़ियों ने सख्त डोपिंग नियमों का पालन किया है, वही खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
सीएएस ने बुधवार को रूस के 32 खिलाड़ियों की अपील पर सुनवाई शुरू कर दी थी।
इसके अलावा समिति ने 13 अन्य खिलाड़ियों और दो कोच की अपील पर भी सुनवाई शुरू कर दी थी। इन पर आईओसी ने अजीवन प्रतिबंध लगाया था जिसे सीएएस ने हालांकि बाद में हटा दिया था, लेकिन आईओसी ने फिर भी इन्हें खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी थी।
प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है जो 25 फरवरी तक चलेंगे।