राष्ट्रीय
जम्मू एवं कश्मीर : विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही बाधित की
जम्मू, 9 फरवरी (आईएएनएस)| विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के विधायकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से नियंत्रण रेखा (एलओसी) व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी पर बयान देने की मांग को लेकर विधानसभा की कार्यवाही बाधित की। विधानसभा की कार्यवाही के शुरू होने के साथ ही एनसी के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ व अली मोहम्मद सागर ने अपनी मांगों को रखा।
उन्होंने पुंछ जिले के मेंढर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में गुरुवार को एक महिला की मौत को लेकर विरोध जताया।
सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की और सीमा पर जारी गोलीबारी को लेकर महबूबा मुफ्ती से बयान देने की मांग की।