‘प्योंगचांग में खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल देना लक्ष्य’
गैंगनेयुंग (दक्षिण कोरिया), 9 फरवरी (आईएएनएस)| विश्व की शीर्ष डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) ने कहा है कि उसकी कोशिश प्योंगचांग में शुरू होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में खिलाड़ियों को सुरक्षित और पारदर्शी माहौल प्रदान करने की है। संस्था का कहना है कि वह इन खेलों में खिलाड़ियों को पारदर्शिता प्रदान करने की कोशिश करेगी और इसके लिए उसने खेलों के दौरान कई तरह के परीक्षण कराने का फैसला लिया है।
संस्था ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने कहा है कि पिछले साल अप्रैल से अभी तक 17,000 परीक्षण किए जा चुके हैं।
वाडा के मुखिया क्रेग रेडी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हम खिलाड़ियों को इस बात का भरोसा दिला पाएंगी कि वह स्वस्थ और ईमानदारी के माहौल में खेल रहे हैं। खिलाड़ी को सही तरह की सुविधाएं मिले इसके लिए सभी तरह के प्रयास किए गए हैं।