अमेरिकी सरकार में फिर सरकारी कामकाज ठप
वाशिंगटन, 9 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी संघीय सरकार में तीन सप्ताह में शुक्रवार को दूसरी बार कामकाज ठप रहा। केंटकी से सीनेटर रैंड पॉल द्वारा बजट करार पर अपना वोट रोके रहने की वजह को शुक्रवार को बजट पारित नहीं हो सका, जिससे सरकारी कामकाज फिर ठप हो गया।
समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, सीनेटर्स को अभी भी बजट करार के पक्ष में वोट डाले जाने की उम्मीद है, जो देर रात लगभग एक बजे शुरू हो सकती है।
यदि सदन ने समझौते को मंजूरी दे दी, तो सरकारी कामकाज सोमवार से पहले फिर शुरू हो जाएगा।
बजट करार में भारी खर्च सीमा से नाराज रिपब्लिकन पार्टी के पॉल ने संशोधन की मांग करते हुए घंटों की देरी की।
पॉल ने कहा, आज रात मेरे यहां होने का कारण लोगों को जवाबदेही के लिए मजबूर करना है।
उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि लोग असहज महसूस करें। मैं चाहता हूं कि वे घर बैठे लोगों को जवाब दें, जिन्होंने कहा था, ‘आप राष्ट्रपति ओबामा के समय में राजकोषीय घाटे के खिलाफ थे लेकिन रिपब्लिकन के घाटे पर आपका क्या रुख है?’