रूस के 2 खिलाड़ी डोपिंग के घेरे में
मॉस्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा, डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के संदेह पर रुस्लान कांबोलोव और इवान किन्याजेव की जांच कर रही है। रूस के उप-प्रधानमंत्री विताली मुतको ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास ने मुतको के हवाले से बताया, हमें शुरुआत में 11 खिलाड़ियों से संबंधित सूची (फीफा से) प्राप्त हुई और अब उनमें से दो खिलाड़ी रुस्लान कांबोलोव और इवान किन्याजेव पर जांच चल रही है।
मुतको ने कहा, रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) डोपिंग के इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले सकता क्योंकि इस मामले का राष्ट्रीय टीम से कोई लेना-देना नहीं है और हम केवल जानकारी देने का काम कर सकते हैं।
मुतको ने आगे कहा, खिलाड़ी जब टूर्नामेंट, यूरापीय कप और राष्ट्रीय टीम के लिए खेतले हैं तब उनका डोपिंग टेस्ट होता हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं, कांबोलोव एवं इवान किन्याजेव का टेस्ट हो चुका है और अब यह देखना है कि यह कहां समाप्त होता है।