इस स्विंग के गेंदबाज ने भी माना, कोहली के सामने गेंद फेंकना आसान नहीं
नई दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टेस्ट में टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन वन डे में एक बार फिर टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजी में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं दिख रहा है।
बात अगर विराट कोहली की जाये तो उनका बल्ला एक बार फिर गेंदबाजों के लिए खौफ का केंद्र बना हुआ है।
उनकी बल्लेबाजी को देखकर सचिन की याद ताजा हो जाती है। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक विराट कोहली शायद सचिन से आगे जा सकते हैं।
अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। अकरम ने कहा कि विराट कोहली के सामने उन्हें भी गेंदबाजी करने में दिक्कत होती। इससे पूर्व विराट कोहली की तारीफ माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर, जावेद मियांदाद, माइक हसी भी कर चुके हैं।
एक चैनेल से बातचीत में वसीम अकरम ने कहा कि कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक अलग स्तर पर पहुंचाया है।
एक निश्चित उम्र के बाद बल्लेबाज दक्ष हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है।
मुझे लगता है कि कोहली को 2-3 साल पहले इसका अंदाजा हो गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए।
कोहली का रिकॉर्ड इस बात का गवाह भी है। इसके साथ स्विंग के सबसे खतरनाक गेंदबाज वसीम अकरम ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया कि कोहली के सामने उन्हें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी होती।
अकरम ने कोहली की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। अगर मैं कोहली के सामने गेंदबाजी डालता तो कठिनाईयों का सामना करना पड़ता। यह भी सोचना पड़ता कि उन्हें गेंद कहा फेंकू। सचिन के बाद कोहली का दौर चल रहा है।