Main Slideखेल

इस स्विंग के गेंदबाज ने भी माना, कोहली के सामने गेंद फेंकना आसान नहीं

नई दिल्ली। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टेस्ट में टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन वन डे में एक बार फिर टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। बल्लेबाजी में टीम इंडिया का कोई सानी नहीं दिख रहा है।

virat kohli के लिए इमेज परिणाम

बात अगर विराट कोहली की जाये तो उनका बल्ला एक बार फिर गेंदबाजों के लिए खौफ का केंद्र बना हुआ है।

waseem akram virat kohli के लिए इमेज परिणाम

उनकी बल्लेबाजी को देखकर सचिन की याद ताजा हो जाती है। क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक विराट कोहली शायद सचिन से आगे जा सकते हैं।

virat kohli के लिए इमेज परिणाम

अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। अकरम ने कहा कि विराट कोहली के सामने उन्हें भी गेंदबाजी करने में दिक्कत होती। इससे पूर्व विराट कोहली की तारीफ माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर, जावेद मियांदाद, माइक हसी भी कर चुके हैं।

waseem akram virat kohli के लिए इमेज परिणाम

एक चैनेल से बातचीत में वसीम अकरम ने कहा कि कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक अलग स्तर पर पहुंचाया है।

virat kohli के लिए इमेज परिणाम

एक निश्चित उम्र के बाद बल्लेबाज दक्ष हो जाता है और उसे अंदाजा हो जाता है कि किस तरह वह रन बना सकता है।

waseem akram virat kohli के लिए इमेज परिणाम

मुझे लगता है कि कोहली को 2-3 साल पहले इसका अंदाजा हो गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रन बनाते हैं और हालात के हिसाब से किस तरह के शॉट खेलने चाहिए।

waseem akram virat kohli के लिए इमेज परिणाम

कोहली का रिकॉर्ड इस बात का गवाह भी है। इसके साथ स्विंग के सबसे खतरनाक गेंदबाज वसीम अकरम ने इस बात को भी स्वीकार कर लिया कि कोहली के सामने उन्हें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी होती।

waseem akram virat kohli के लिए इमेज परिणाम

अकरम ने कोहली की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है। अगर मैं कोहली के सामने गेंदबाजी डालता तो कठिनाईयों का सामना करना पड़ता। यह भी सोचना पड़ता कि उन्हें गेंद कहा फेंकू। सचिन के बाद कोहली का दौर चल रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close