अन्तर्राष्ट्रीय
रूस, तुर्की ने सीरिया में सैन्य सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई
मॉस्को, 9 फरवरी (आईएएनएस)| रूस और तुर्की के राष्ट्रप्रमुखों के बीच सीरिया में आतंकवादी समूहों का डटकर सामना करने के लिए सैन्य सहयोग बढ़ाए जाने की प्रतिबद्धता जताई है। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की के समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगान ने टेलीफोन वार्ता के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा की।
बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस समस्या का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावना 2254 के तहत सीरिया नेशनल डायलॉग कांग्रेस के अनुरूप राजनीतिक एवं राजनयिक समाधान निकाले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
‘सीरिया नेशनल डायलॉग कांग्रेस’ का आयोजन 30 जनवरी, 2018 को सोची में हुआ था।