अन्तर्राष्ट्रीय
टिलरसन मध्यपूर्व देशों के दौरे पर रवाना होंगे
वाशिंगटन, 9 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन रविवार से तुर्की और चार अन्य मध्यपूर्वी देशों का लगभग सप्ताह भर लंबा दौरा शुरू करेंगे। उनका यह दौरा अमेरिका और तुर्की के बीच अंकारा में सैन्य अभियान से उपजे तनाव के बीच हो रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथ नॉअर्ट ने जारी बयान में कहा, तुर्की में टिलरसन देश के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि सीरिया में चल रहे सैन्य अभियान को लेकर अमेरिका और तुर्की में तनाव बढ़ा है।
बयान के मुताबिक, तुर्की के अलावा टिलरसन 11 से 16 फरवरी के बीच जॉर्डन, लेबनान, मिस्र और कुवैत का भी दौरा करेंगे।