अन्तर्राष्ट्रीय
फिलिस्तीन ने इजरायली सैन्य फैलाव रोकने को संयुक्त राष्ट्र से लगाई गुहार
रमल्ला, 8 फरवरी (आईएएनएस)| फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्ला ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के मध्यपूर्व शांतिदूत निकोले म्लेदेनोव से इजरायल की ओर से फिलिस्तीन के खिलाफ सैन्य व यहूदी बस्तियों के प्रसार पर रोक लगाने का आग्रह किया।
हमदल्ला ने एक बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं खासतौर से यूएन को इजरायल के सैन्य प्रसार व बस्ती विस्तार पर रोक लगाने के लिए दबाव डालना चाहिए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमदल्ला ने फिलिस्तीनियों व इस्लामिक व ईसाई धर्म से जुड़े पवित्र स्थलों को इजरायल के कब्जे से बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा की मांग की।
पिछले दो दिनों में इजरायली सेना द्वारा तीन फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद से वेस्ट बैंक इलाके में तनाव बढ़ गया है।