राष्ट्रीय

दिल्ली : बैरिकेड के तार में फंसकर युवक की मौत, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली में गुरुवार को दो पुलिस बैरिकेड को जोड़ने वाले तार में गर्दन के फंसने से एक बाइक चालक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में लापरवाही के मद्देनजर एक इंस्पेक्टर का तबादला और चार कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया गया है।

बाइक चालक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जो रात को एक बजे अपने घर लौट रहा था। वह पश्चिमी दिल्ली में सड़क पर इस दुर्घटना का शिकार हुआ जहां कांस्टेबल ने बैरिकेड को जोड़ने के लिए तार बांध रखे थे।

पुलिस ने कहा कि अभिषेक एक निजी कैब चालक था जो नेताजी सुभाष पैलेस स्थित अपने आवास को लौट रहा था।

नेताजी सुभाष पैलेस के पास पहुंचने पर वह चार पुलिस बैरिकेड को पार कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त असलम खान ने कहा, उसकी गर्दन तार में फंस गई जो बैरिकेड के दो हिस्सों के बीच बांधा गया था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

असलम के अनुसार, जांच के दौरान हमने एचएसओ, चार बीट कांस्टेबल और प्रभाग के कर्मचारियों की लापरवाही पाई। हमने एसएचओ अरविंद कुमार को पूछताछ के लिए जिला लाइन भेजा है।

उन्होंने कहा, चार बीट कांस्टेबल और डिवीजन स्टाफ को ड्यूटी पर लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह पाया गया कि रात के दौरान ड्यूटी पर तैनात बीट कांस्टेबलों ने बैरीकेड सड़क पर सतर्क रहकर निगाह रखने के बजाए उन्हें लोहे की जंजीरों से बांध दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close