राष्ट्रीय

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा से विपक्षी विधायकों का बहिर्गमन

जम्मू, 8 फरवरी (आईएएनएस)| हरियाणा में दो कश्मीरी छात्रों पर कथित हमले के विरोध में विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायक गुरुवार को राज्य विधानसभा से बहिर्गमन कर गए।

जैसै ही शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, उत्तेजित विधायक फौरन खड़े होकर विरोध करने लगे।

विपक्ष ने राज्य के बाहर स्थानीय छात्रों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा आदेश दिए जाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित करने की मांग की।

दिल्ली से करीब 125 किलोमीटर दूर महेंद्रगढ़ के पास स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के छात्र दो कश्मीरी युवाओं आफताब अहमद और अमजद पर कथित रूप से दो फरवरी को उस समय हमला हुआ था, जब वे बाजार गए थे।

युवाओं ने दावा किया कि उनके ऊपर बेवजह हमला किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close