राज्यसभा में कांग्रेस का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली, 8 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेणुका चौधरी पर की गई टिप्पणी को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। मोदी ने बुधवार को सदन में कहा था कि आधार की अवधारणा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान सामने आई थी, जिस पर रेणुका चौधरी ने ठहाका लगाया था। इस पर मोदी ने रेणुका की हंसी पर चुटकी ली थी।
मोदी ने कहा था, सभापति जी, रेणुकाजी को मत रोकिए। जब से रामायण धारावाहिक खत्म हुआ है, पहली बार इस तरह की हंसी सुनने को मिली है।
मोदी के इस बयान पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने डेस्क थपथपाना शुरू कर दिया।
गुरुवार को शून्यकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्य अपनी सीट से उठे और नारेबाजी शुरू कर दी।
राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करने का आग्रह किया लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जारी रखा।
उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। अपनी-अपनी सीटों पर जाइए। आप सदन को स्थगित करना चाहते है? तो मेरे पास सदन को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।