मेट्रो की पिंक लाइन के पूर्वी दिल्ली खंड पर टेस्ट रन शुरू
नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को आगामी 59 किमी लंबी पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) के मौजपुर-आईपी एक्सटेंशन खंड पर मेट्रो को परीक्षण के तौर पर चलाया।
इस 10.47 किमी लंबे खंड पर 9 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इन स्टेशनों में आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम , जाफराबाद और मौजपुर स्टेशन शामिल हैं।
परीक्षण के तौर पर मेट्रो को चलाए जाने के दौरान किसी संरचनागत दोष की जांच की गई। इसमें उन्नत संचार तकनीक आधारित ट्रेन नियंत्रण को क्रियान्वित किया गया, जो दो ट्रेनों के फेरो के समय व मानव त्रुटि को कम करेगा।
इस रेल खंड पर तीन इंटरचेंज स्टेशन हैं। इनमें आनंद विहार, कड़कड़डूमा और वेलकम शामिल हैं। इसमें दो ब्लू लाइन (वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) और तीसरा रिठाला-दिलशाद गार्डेन को जोड़ेगा, जिसे लाइन 1 के नाम से जानते हैं।