राष्ट्रीय

सीलिंग : दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को 351 सड़कों की फाइल सौंपी

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार ने बुधवार को व्यापारिक और मिश्रित श्रेणी में दर्ज होने वाली 351 सड़कों से संबंधित फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) इन सड़कों को सूचीबद्ध नहीं करने के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

बिना परिवर्तन शुल्क दिए ही आवासीय क्षेत्र का उपयोग व्यापारिक उद्देश्य से करने वालों के खिलाफ जारी सीलिंग अभियान वर्तमान में इन 351 सड़कों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में चल रहा है।

यह सीलिंग सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति द्वारा कराई जा रही है, और तीन नगर निगम इसे क्रियान्वित करा रहे हैं।

उपराज्यपाल की हरी झंडी मिलने के बाद ये फाइलें दिल्ली सरकार के पास वापस आएंगी और फिर सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति के लिए भेजी जाएंगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि शहरी विकास मंत्रालय ने नगर निकायों से फाइलें मिलने के एक घंटे बाद ही उपराज्यपाल के पास भेज दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close