अन्तर्राष्ट्रीय

शीतकालीन ओलंपिक में भागीदारी के खिलाफ प्रदर्शनों पर उत्तर कोरिया ने जताई आपत्ति

प्योंगयांग, 7 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने बुधवार को प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचे प्योंगयांग के समजियोन आर्केस्ट्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे रूढ़िवादी (कंजरवेटिव) समूहों पर निशाना साधा।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा प्रकाशित ‘साथी देशवासियों के साथ टकराव के आदी मनोरोगियों की अकड़’ शीर्षक वाले लेख में सियोल से 185 किलोमीटर पूर्व स्थित मुखो बंदरगाह के समीप सोमवार और मंगलवार को समूहों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है।

बंदरगाह पर नौका के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गए थे। नौका में आर्केस्ट्रा के 140 सदस्य सवार थे जो गुरुवार को ओलंपिक खेल स्थल गैंगनुएंग में और 11 फरवरी को सियोल में प्रस्तुति देंगे।

प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी को मंजूरी देने के लिए जनवरी में दो कोरियाई देशों द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर और आर्केस्ट्रा का दौरा प्योंगयांग प्रशासन के लिए प्रचार करने जैसा है।

केसीएनए लेख में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी बिना सर वाले मुर्गो की तरह भाग रहे हैं और भौंक रहे हैं कि ‘वामपंथियों की नौका आ गई’, ‘अपने देश वापस जाओ’ और ‘दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन मजबूत करो।’

इसके साथ ही लेख में उत्तर कोरिया के ध्वज और एकीकरण ध्वज को प्रदर्शनकारियों द्वारा जलाने की निंदा की गई है। शुक्रवार को ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह में दोनों कोरियाई देश एकीकरण ध्वज के साथ ही मार्च करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close