ताइवान में भूकंप में 4 मरे, 145 लापता
ताइपे, 7 फरवरी (आईएएनएस)| ताइवान में 6.5 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर चार हो गई और 225 लोग घायल हुए हैं।। सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, 145 लापता लोगों की तलाश की जा रही है जो भूकंप आने से पहले युनमेन कुइडी इमारत के रिहायशी व व्यवसायिक तलों पर थे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार रात 11.50 बजे (स्थानीय समयानुसार) आए भूकंप का केंद्र हुआलीन शहर से 18.3 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर में स्थित था।
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, बचाव अभियान रात और दिन भर जारी रहा। जब तक सभी लापता नहीं मिल जाते हम आराम नहीं करेंगे।
उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।
भूकंप के सबसे प्रभावित क्षेत्र पूर्वी हुआलीन के हुआलीन और यिलान जिलों के करीब स्थित हैं हालांकि भूकंप पूरे द्वीप में महसूस किया गया और लोगों को अपने घरों से बाहर निकाल दिया गया था।
खोज दल 235 लोगों को बचाने में सफल रहा है जो हुआलीन की ध्वस्त इमारतों के मलबे में फंसे थे।
देश में जनजीवन सामान्य हो रहा है लेकिन हुआलीन में अभी भी बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित है। वहीं, भूमिगत गैस पाइपलाइनों को गंभीर क्षति पहुंची है।