राष्ट्रीय

उत्तराखंड में लश्कर का हवाला संचालक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कहा कि उसने उत्तराखंड से एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया है, जो देश में आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक वाहक के तौर पर काम कर रहा था। एक अधिकारी ने कहा अब्दुल समद (22) को हरिद्वार से सोमवार को गिरफ्तार किया गया और एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उससे पूछताछ के लिए एजेंसी को छह दिनों की इजाजत दे दी।

अधिकारी ने कहा कि समद को देश भर में चल रही लश्कर की गतिविधियों की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि समद प्रमुख हवाला संचालकों में एक है, जो उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में इसे संचालित करता है।

अधिकारी ने कहा, वह सऊदी अरब में अपने चचेरे भाई के जरिए एलईटी के वित्त वाहक के तौर पर काम कर रहा था।

एजेंसी का दावा है कि समद ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हवाला संचालकों के जरिए 2017 में 350,000 रुपये जुटाए थे। इस नकदी को सह आरोपी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान को दिया था, जो महाराष्ट्र के औरंगाबाद का निवासी है। सोहेल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close