अन्तर्राष्ट्रीय
ब्राजील में यलो फीवर से 61 मरे
रियो डी जनेरियो, 7 फरवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के दूसरे सर्वाधिक आबादी वाले मिनस गेरियस में यलो फीवर के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 61 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य सचिवालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, बुखार के 164 मामले सामने आए हैं, जिनमें 151 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं।
कुल 301 अन्य संभावित मामलों की जांच हो रही है। अब तक इस रोग से सुरक्षा के लिए जिन लोगों ने टीके लगवाए हैं, उनमें से किसी के बुखार से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
राज्य की राजधानी बेलो होरिजोंटे में तीन लोगों की मौत और इसके उपनगर में 15 लोगों की मौत हुई है। सचिवालय ने यह भी कहा कि मृत्यु दर 37.2 फीसदी पर बनी हुई है।