खेल

बियागियो 2 मैचों के लिए इटली फुटबाल टीम के कोच बने

रोम, 7 फरवरी (आईएएनएस)| इटली फुटबाल महासंघ ने ब्राजील और इंग्लैंड के साथ मार्च में होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए इटली की अंडर-21 टीम के लुइगी डी बियागियो को राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया है। बीते साल नवंबर से ही इटली की राष्ट्रीय टीम का कोच पद खाली है। गियान पिएरो वेंचुरा को स्वीडन के साथ हुए विश्व कप क्वालीफायर प्लेऑफ मुकाबले में मिली हार के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

इस हार के कारण इटली छह दशक में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका।

46 साल के बियागियो अपने देश के लिए मिडफील्डर के तौर पर खेले हैं। वह 1998 और 2002 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे और 2011 से 2013 तक इटली की अंडर-20 टीम के कोच रहे थे। इसके बाद वह अंडर-21 टीम के कोच बनाए गए।

इटली को 23 मार्च को अर्जेटीना के साथ मैनचेस्टर में दोस्ताना मैच खेलना है जबकि इसके चार दिन बाद वह लंदन में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close