WOW ..बिना पेट्रोल के ही चलेगी TVS मोटर्स की ये स्कूटर, फीचर्स जानकर हो जायेंगे खुश
दिल्ली । पेट्रोल -डीज़ल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर आम आदमी परेशान है ।फिर चाहे कोई मिडिल क्लास का हो या अपर क्लास का हर कोई पेट्रोल और डीजल पर पैसे खर्च करने से परहेज़ करता हैं। हर कोई बस यही चाहता है की उसकी गाड़ी कम पेट्रोल में ज्यादा माइलेज दे । आपको जानकर हैरानी होगी की अब TVS मोटर्स अपने सभी ग्राहकों को सौगात देने जा रहा है ।जी हाँ आपने सही सुना TVS मोटर्स जल्द लेकर आ रहे है एक ऐसा स्कूटर जो बिना पेट्रोल और डीजल के ही चलेगी ।
TVS मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट स्कूटर शोकेस की है। यह स्कूटर एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट स्कूटर होगी और इसका नाम TVS क्रेऑन रखा गया है। TVS की मानें तो क्रेऑन एक इलैक्ट्रिक स्कूटर है और यह न सिर्फ रोमांचक है बल्कि पर्यावरण के लिए बिल्कुल नुकसानदायक नहीं है। TVS ने क्रेऑन को नेक्स्ट जनरेशन की इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाया है जो तेज़ रफ्तार भी है और महज़ 5.1 सेकंड में ही यह स्कूटर 0-60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 किमी तक चलाया जा सकता है और सिर्फ 60 मिनट में ही यह फुल चार्ज हो जाती है।
TVS मोटर्स ने क्रेऑन में तीन लीथियम इऑन बैटरी का पैक लगाया गया है और यह ई-स्कूटर 12 किवा की बैटरी से चलती है।इस स्कटर में लगाई गई बैटरी छोटी आकार की हैं और ज़्यादा सही तरीके से स्कूटर को पावर सप्लाई करती है। TVS ने इस किफायती ई-स्कूटर के लिए इंटैल से टाइ-अप किया है जो स्मार्ट कनेक्टेड टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराएगी।गौरतलब है कि हाल ही में TVS ने एनटॉर्क 125 लॉन्च की है जिसमें इंटरनल कंब्यूशन इंजन लगा है, लेकिन इस स्कूटर से कंपनी ने स्मार्ट कनेक्टेड स्कूटर के दौर की शुरुआत कर दी है। इस स्कूटर के बारे में बहुत सी जानकारी TVS मोटर कंपनी के न्यू प्रोडक्ट डेवेलपमेंट के प्रसिडेंट विनय हरने ने दी