एफआईएम एशिया के उपाध्यक्ष चुने गए पूर्व रैली चैम्पियन सुजीत कुमार
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| पांच बार के नेशनल रैली विजेता सुजीत कुमार को एफआईएम एशिया का उपाध्यक्ष चुना गया है। सुजीत को फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) की ओर से चुना गया है और वह एफआईएम एशिया बोर्ड में शामिल होने वाले भारत के तीसरे प्रतिनिधि बन गए हैं।
एफआईएम एशिया क्षेत्र के 28 देशों में मोटरसाइकल रेसिंग की शासी निकाय है।
सुजीत चार वर्षो तक इस पद पर बने रहेंगे।
एजीम के दौरान रविवार को चार पदों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन सुजीत ने आसानी से जीत दर्ज की।
एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम ने जीत के बाद कहा, यह भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इब्राहिम ने कहा, हम देश में मोटरस्पोर्ट के आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।
इससे पहले एफएमएससीआई टू व्हीलर रेसिंग कमिशन के अध्यक्ष के रूप में सुजीत ने चालकों के प्रशिक्षण और प्रतियोगियों एवं रेस के अधिकारियों की सुरक्षा और लाइसेंसिंग के मनकों को आगे बढ़ाया।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को भारत में लाने में भी बड़ी भूमिका निभाई हैं। इसमें बुद्ध सर्किट में एशिया कप ऑफ रोड रेसिंग भी शामिल है।
सुजीत के अलावा एफआईएम एशिया बोर्ड में बहरीन, चीन और गुवाम के उपाध्यक्षों के अलावा नए अध्यक्ष चुने गए फिलिपींस को स्टीफेन मैके कारीपीट शामिल हैं।