फेड कप : मुश्किल मुकाबले के लिए तैयार भारत
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| फेड कप एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 में चीन के खिलाफ होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम की कप्तान अंकिता भांबरी ने मंगलवार को अपनी टीम पर आत्मविश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में काफी गहराई है।
अंकिता ने अंकिता रैना, करमान कौर थांड़ी, प्रथना थोम्बारे और प्रंजला याद्लापल्ली की टीम को इस मुकाबले से पहले आगह कर दिया है।
अंकिता ने आईएएनएस से कहा, हमारी टीम में एकल वर्ग की दो शीर्ष खिलाड़ी हैं। जाहिर सी बात है यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन मेरा मानना है कि हमारी टीम में चीन की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की काबिलियत है।
अंकिता से जब पूछा गया कि क्या महिला युगल विशेषज्ञ सानिया मिर्जा की गैरमौजूदगी से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, सानिया इस देश की महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं, उनकी मौजूदगी से बेशक हमारा आत्मविश्वास बढ़ता।
यह टूर्नामेंट 19 साल की करमान जैसी युवा खिलाड़ी के लिए अपने आप को साबित करने का अच्छा मंच है। वह अपने पहले मैच में चीन की नंबर-2 खिलाड़ी याफान वांग से भिड़ेंगी।
अगर करमान अपनी फॉर्म में रहती हैं तो उनकी जीत की अच्छी संभावना है। वहीं अंकिता भी इस समय अच्छा खेल रही हैं। अंकिता को चीन की नंबर-1 लिन झु के खिलाफ खेलना है।
युगल मुकाबलों में प्रथना और प्रंजला की जोड़ी कोर्ट पर होगी।
घर में खेलने पर मिलने वाले फायदे पर अंकिता ने कहा, यह मुश्किल होता है। हमारे खिलाड़ियों को अच्छे से तैयारी करनी पड़ती है।
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत को कजाकिस्तान से खेलना है।