खेल

आईएसएल-4 : नार्थईस्ट की चुनौती से वाकिफ है पुणे (प्रीव्यू)

गुवाहाटी, 6 फरवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में बुधवार को जब एफसी पुणे सिटी का सामना नार्थईस्ट युनाइटेड से होगा तो उसकी कोशिश पिछले सप्ताह केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मिली हार को पीछे छोड़ एक नई शुरुआत करने की होगी। पुणे को हालांकि इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मेजबान टीम से मिलने वाली चुनौती का पूरा अंदाजा है। रैंको पोपोविक की टीम को अगर इस मैच में हार मिलती है तो उससे जमशेदपुर एफसी और एफसी गोवा को फायदा पुहंचेगा और पुणे के शीर्ष-4 में जाने का अभियान संकट में पड़ सकता है।

यह देखना दिलचस्प होगा की पुणे इस स्थिति में आती है या नहीं। इस मैच में पुणे पिछले मैच में नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ 5-0 से मिली जीत से मानसिक बढ़त लेते हुए उतरेगी। लेकिन पुणे के लिए एक मुसीबत यह है कि वह शीर्ष-4 में शामिल टीमों में सबसे ज्यादा पांच मैच हारी है।

पुणे के सहायक कोच व्लादिका ग्रुजिक ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, अंकतालिका में जो उनकी स्थिति है वो उनकी सही स्थिति को बयां नहीं करती।

नार्थईस्ट की टीम 10 टीमों की अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। गोवा के खिलाफ हुए पिछले मैच में नार्थईस्ट ने 2-2 से ड्रॉ खेला था। व्लादिका ने कहा, उनके पास नया कोच है और वह हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं। इसलिए वह मुश्किल प्रतिद्वंद्वी हैं।

सर्बिया के व्लादिका ने कहा, सच्चाई यह है कि वो शीर्ष-4 में जगह बनाने की कोशिश में लगी टीमों के मुकाबले बिना किसी दबाव के खेल रहे हैं और यह हमारे लिए काफी मुश्किल है।

वहीं नार्थईस्ट के कोच अव्राम ग्रांट जानते हैं कि उन्हें अपनी टीम से दूसरी टीमों के खिलाफ क्या चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारे लिए हर मैच अहम है। हम उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं जो अंकतालिक में हमसे आगे हैं और शीर्ष-4 में जाने के प्रयास में लगी हैं। यह मुश्किल है, लेकिन हमारा लक्ष्य दूसरी टीमों के लिए मुश्किल पैदा करना है। हमारा पिछला मैच शानदार रहा था हम दो गोल से पिछड़ने के बाद वापस आए थे।

आंकड़ों के खेल को देखा जाए तो नार्थईस्ट अभी भी शीर्ष-4 में जाने की स्थिति में है, लेकिन ग्रांट का कहना है कि उनका ध्यान इस मैच पर है।

उन्होंने कहा, कागजों की बात कागजों पर रहती है, लेकिन मैदान हमारे पास है। हम काफी पीछे हैं, लेकिन पहला काम हमारा यह है कि हम वैसा खेलें जैसा खेलते आ रहे हैं। जहां तक परिणाम की बात है तो जो होगा सो होगा। हम शीर्ष-4 में जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

नार्थईस्ट ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है, लेकिन ग्रांट की कोशिश ज्यादा से ज्यादा अंक जुटाने की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close